नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9974940324 8955950335 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , मारी माटी मारो देश’ अभियान को देशवासियों से व्यापक प्रतिक्रिया मिली: निरंजनभाई ज़ांज़मेरा – भारत दर्पण लाइव

मारी माटी मारो देश’ अभियान को देशवासियों से व्यापक प्रतिक्रिया मिली: निरंजनभाई ज़ांज़मेरा

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

मारी माटी मारो देश’ अभियान को देशवासियों से व्यापक प्रतिक्रिया मिली: निरंजनभाई ज़ांज़मेरा

सूरत से 10 हजार कार्यकर्ता रिवर फ्रंट कार्यक्रम में अहमदाबाद जाएंगे
सूरत 26 अक्टूबर
कांतिलाल मांडोत
देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री  नरेंद्रभाई मोदी ने पिछले वर्ष देशवासियों को ‘हर घर तिरंगा’ अभियान आयोजित करने के लिए प्रेरित किया, जिसे व्यापक प्रतिक्रिया मिली। इसी प्रकार प्रधानमंत्री ने देशवासियों को ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान आजादी की अमरता मैं इस वर्ष चलाने के लिए प्रेरित किया ।।

इस संबंध में प्रधानमंत्री ने 9 अगस्त को मन की बात कार्यक्रम के 103वें एपिसोड में देशवासियों को इस अभियान के बारे में बताया था। यह अभियान देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों और नायकों की सम्मानित करने के लिए शुरू किया गया था। आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अंत में यह अभियान हो रहा है। फिर दिल्ली में आयोजित मुख्य कार्यक्रम से पहले 27 सितंबर को अहमदाबाद के रिवर

फ्रंट में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस मुख्य आयोजन में पूरे राज्य से प्रति विधानसभा एक-एक कलश यहां लाया जाएगा। इस आयोजन में सूरत से 10 हजार कार्यकर्ता अहमदाबाद जाएंगे।” यह बात आदरणीय शहर अध्यक्षः श्री निरंजनभाई जंजमेरा ने पत्रकारों में को विस्तृत जानकारी देते हुए कही सूरत शहर के उधना स्थित भाजपा कार्यालय पंडित दीनदयाल भवन में बुधवार को प्रेस वार्ता हुई। 27 को अहमदाबाद के कार्यक्रम में शहर के प्रत्येक वार्ड से 300 कार्यकर्ता शामिल होंगे, प्रत्येक मोर्चे के 9 हजार कार्यकर्ता और पदाधिकारी व कार्यकर्ता सहित कुल 10 हजार कार्यकर्ता अहमदाबाद जायेंगे। माननीय नगर अध्यक्ष श्री निरंजन भाई जांजमेरा ने कहा कि दिल्ली में आयोजित मुख्य कार्यक्रम पूरे देश से 7500 कलश मिट्टी और पौधे लाये जायेंगे। एकत्रित मिट्टी के कलश को राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के पास निर्माणाधीन अमृत वाटिका में स्थापित किया जाएगा। यह अमृत वाटिका ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत का प्रतीक बनेगी। थे।
शैलेश शुक्ला मीडिया संयोजक सूरत महानगर में जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में दक्षिण गुजरात मीडिया संयोजक एवं डांग जिला प्रभारी श्री राजेशभाई देसाई, प्रवक्ता श्री जगदीशभाई पटेल, दक्षिण गुजरात मीडिया सह-संयोजक श्रीमती दीपिकावेन चावड़ा, शहर महासचिव श्री मुकेशभाई दलाल, श्री किशोरभाई बिंदल, श्री कालू भाईमनाथ, विधायक श्री प्रवीणभाई घोघरी, श्री मनुभाई पटेल और अन्य उपस्थित रहे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

लाइव कैलेंडर

September 2024
M T W T F S S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
30