मरुधरा बैंक नान्देशमा द्वारा मृतक खातेदार के वारिस को ₹200000 का क्लेम चेक दिया

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
मरुधरा बैंक नान्देशमा द्वारा मृतक खातेदार के वारिस को ₹200000 का क्लेम चेक दिया
कांतिलाल मांडोत
गोगुन्दा /सायरा22 जुलाई
पंचायत समिति सायरा के तिरोल गांव में नरेगा कार्य स्थल पर राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक शाखा नांदेशमा के द्वारा नरेगा मजदूरों के बीच वित्तीय साक्षरता एवं वित्तीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया ।शिविर में बैंक बीसी मोहन सिंह कुंभावत एवं नरेगा मेंट प्रभु सिंह के द्वारा बैंक अधिकारियों का स्वागत किया गया ।शाखा प्रबंधक वीरेंद्र कुमार गोठवाल के द्वारा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की जानकारी देते हुए बताया गया कि उक्त योजना में बीमित पन्नालाल लोहार, गांव तिरोल की दिनांक 6 अप्रैल 2024 को दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। बैंक द्वारा दिनांक 1 जून 2024 को बीमा कंपनी को क्लेम प्रेषित किया गया था ।बीमा कंपनी द्वारा 4 जुलाई 2024 को नामित पुत्र ओमप्रकाश के खाते में रुपया दो लाख जमा कर दिया गया। इससे परिवार को बड़ी राहत मिली है। ग्राम पंचायत के बैंक बीसी मोहन सिंह कुंभावत द्वारा मृतक का बीमा क्लेम फॉर्म तैयार करने हेतु तत्काल सॉरे दस्तावेज एकत्रित कर बैंक में प्रेषित कर सराहनीय कार्य किया गया एवं क्लेम दिलवाने मे बहुत बड़ा योगदान दिया। वित्तीय साक्षरता समन्वयक अतीक अहमद के द्वारा जीवन में बीमा की आवश्यकता एवं महत्व की जानकारी देते हुए कहा गया, कि थोड़ा सा निवेश परिवार का भविष्य सुरक्षित करता है ।शिविर में साइबर ठगी से बचाव के उपाय भी बताए गए। बैंक की एटीएम वेन पर पैसे निकालने का प्रशिक्षण दिया गया ।मौके पर 80 नरेगा मजदूरों के बीमा फॉर्म भरवाए गए। शिविर में शाखा प्रबंधक वीरेंद्र कुमार गोठवाल ,बैंक स्टाफ संजय जलुथिया ,प्रवीण रावत ,वित्तीय साक्षरता समन्वयक अतीक अहमद, बैंक बीसी मोहन सिंह कुंभावत, नरेगा मेट प्रभु सिंह, नाहर सिंह, सरपंच जमना लाल गमेती ,पंचायत समिति सदस्य वीरा राम गमेती , सामाजिक कार्यकर्ता ,लखमा राम, राम सिंह,जोध सिंह, पवन,मृतक के भाई हीरालाल ,पुत्र विजय कुमार, एवंओम प्रकाश उपस्थित रहे हैं।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
