नान्देशमा में विश्वकर्मा जयंती पर निकली शोभायात्रा,जगह जगह स्वागत*

Oplus_0
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*नान्देशमा में विश्वकर्मा जयंती पर निकली शोभायात्रा,जगह जगह स्वागत*
कांतिलाल मांडोत
गोगुन्दा 10 जनवरी
गोगुन्दा तहसील के सायरा के नान्देशमा गांव में विश्वकर्मा जयंती पर विश्वकर्मा समाज की और से शोभायात्रा निकाली गई।नान्देशमा सहित आसपास के अनेक गांवों की सुथार समाज के लोगो ने विशाल शोभायात्रा निकाली। ।मन्दिर में हवन पूजन भी किया गया।नान्देशमा के आसपास के ग्रामीणों ने शोभायात्रा में शिरकत की गई।भगवान के जयकारों में गांव का वातावरण भक्तिमय बन गया।यात्रा मन्दिर प्रांगण से शुरू होकर जैन स्थानक भवन होते हुए बस स्टैंड से वापस मन्दिर तक शोभायात्रा में क्षेत्र के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
विश्वकर्मा मन्दिर में विशेष पूजा अर्चना करने के बाद शोभायात्रा का आगाज हुआ।महिलाओं ने भी भाग लिया।शोभायात्रा में सबसे आगे बैंडबाजों के धूम चल रही थी।महिलाएं भगवान विश्वकर्मा के जयकारों के साथ चल रही थी।वही युवाओ का क्रेज देखने को मिला।भगवान विश्वकर्मा के विग्रह की झांकी सजी थी।शोभायात्रा का जगह जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया।शोभायात्रा गांव में सिंघवी के मोहल्ले से बस स्टैंड पर पहुंची।
वही पर लोगो ने भगवान के दर्शन किये।शोभायात्रा के बाद प्रसाद वितरण किया गया।प्रसादी का लाभ आगन्तुक मेहमानों ने भी प्राप्त किया।सुथार समाज के कई युवाओ ने मिस्त्री के औजार की पूजा कर भगवान विश्वकर्मा की तस्वीर पर फूल माला अर्पित कर नमन किया गया।इस अवसर पर वाकल क्षेत्र सायरा और गोगुन्दा समाज के गणमान्य ग्रामीण उपस्थित रहे।समाज के अध्यक्ष मोतीलाल सुथार ने बताया कि विश्वकर्मा जयंती पर हर वर्ष नान्देशमा में भगवान की शोभायात्रा निकाली जाती है।क्षेत्र के लोग एकत्रित होकर भगवान की पूजा अर्चना करते है।गांव के अनेक युवक एवं युवतियों ने भी भगवान की पूजा अर्चना कर शोभायात्रा में भाग लिया।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
