*नवकार मंत्र मंत्राधिराज है क्योंकि इसमे सारे मंत्रों का समावेश होता है-जिनेन्द्रमुनि मसा*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*नवकार मंत्र मंत्राधिराज है क्योंकि इसमे सारे मंत्रों का समावेश होता है-जिनेन्द्रमुनि मसा*
कान्तिलाल मांडोत
सायरा 19जुलाई
श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ उमरणा में चातुर्मास के लिए उदयपुर से विहार कर सायरा पधारे चार संतो का सानिध्य श्रावक श्राविकाओं को मिल रहा है।आज प्रातः नवकार मंत्र की शुरुआत के साथ प्रवचन माला की पहली श्रृंखला शुरू हुई।जिनेन्द्रमुनि मसा ने उपस्थित श्रावकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि नवकार मंत्र के समान कोई मंत्र नही है।नवकार में सार भी है और पार भी है।सार से सुख मिलता है और पार से दुख मिटता है।संत ने कहा नवकार मंत्र शिरोमणि है।
जिनेन्द्रमुनि ने कहा कि जिस प्रकार किसान खेत को उपजाउ बनाने के लिए और फसल को श्रेष्ठ बनाने के लिए खेत की सफाई कर घास को काटता है।उसी तरह यह चातुर्मास भी प्रेरणा दे रहा है कि जीवन मे आई सारी बुराइयों को दूर कर जीवन पुष्प की तरह बनाया जाए।संतो के प्रवचन लाभ के लिए श्रावकों का आवागमन हो रहा है।घोर तपस्वी प्रवीण मुनि मसा ने नवकार की आराधना को आत्मसात कर आत्म कल्याण की और अग्रसर करने का आह्वान किया।संत ने भारपूर्वक कहा कि नवकार की महिला अपरम्पार नही है।इसके समान कोई मंत्र नही है।प्रभातमुनि मसा ने मंगलाचरण किया।उपस्थित श्रावकों को सम्बोधित करते हुए जीवन मे धर्म ध्यान करने और चार महीने तक नियमित प्रवचन श्रवण करने के लिए धर्मानुरागी भाई बहन को आह्वान किया।प्रवीण मुनि मसा ने कहा कि जिस प्रकार दो पहिये और पक्षी के दो पंखो के आधार पर गंतव्य स्थान तक पहुंचा जाता है ।उसी प्रकार धर्म और विज्ञान दोनों के मेल से ही मानव जीवन का व्यवहार अच्छी तरह चल सकता है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
