रनिया गेंग के फरार वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी के लिए अभियान में मांडवा पुलिस ने काली को डिटेन किया
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
रनिया गेंग के फरार वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी के लिए अभियान में मांडवा पुलिस ने काली को डिटेन किया
उदयपुर 23 मई
कांतिलाल मांडोत
कोटड़ा के मांडवा पुलिस पर जानलेवा हमला कर हथियार लूटने वाली रनिया गेंग के फरार अपराधियो की तलाशी अभियान में पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है।पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा द्वारा चलाया जा रहे अभियान के तहत मांडवा पुलिस ने रनिया की पुत्रवधू काली को डिटेन कर गिरफ्तार किया गया।काली पत्नी खातरू को टीमो द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत खाखरिया में अपने रिश्तेदार के यहां से गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि गत माह 27 अप्रेल 2023 को थाना मांडवा टीम द्वाराएसएच रनिया पिता देवा,एसएच झाला पिता रनिया की दबिश के कारण गिरफ्तारी की गई थी। थानाधिकारी के साथ
अपने साथियों से मिलकर पिस्टल टोपीदार बन्दूक,चाकू, लाठियों और पत्थरों से हमलाकिया गया।पुलिस को मारने के लिए प्रयास किया गया।उपरोक्त हमले में गंभीर चोटे पहुंचाई गई।राजकीय कार्य मे बाधा पहुंचाई गई।पुलिस के हथियार छीन लिए गए।वाहन को क्षत्रिग्रस्त किया गया।मारपीट करने वाले 30 से 35 लोग थे।घटनाक्रम पर मांडवा थाना में अनेक धाराओं में केस दर्ज किया गया आर्म्स एक्ट और 3 पीडीपीपी के तहत आरोपियों की तलाश जारी है।घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा द्वारा गठित टीमो द्वारा वांछित अपराधियो की तलाश है।अपराधियो के साथियों को सिरोही बॉर्डर ,गुजरात बॉर्डर थाना कोटड़ा व मांडवा के जंगलों आदि में दबिश देकर तलाश जारी है।साथ ही मुखबिर की भी मदद ली जा रही है।उक्त प्रकरण में मांडवा पुलिस ने चार अभियुक्तों को डिटेन किया गया था।जिसमे एक नाबालिग भी शामिल है।
थानाधिकारी रामसिंह चूंडावत को सूचना मिली थी कि खातर व उसकी पत्नी काली दोनो खाखरिया में आये है।थानाधिकारी रामसिंह चूंडावत कोटड़ा मय जाब्ता ने मसरू के मकान पर दबिश देकर प्रकरण में नामजद काली पत्नी खातर को खाखरिया में अपने पीहर से डिटेन किया गया।काली को थाने लाया गया।पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर रिमांड कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।आर्म्स एक्ट व पीडीपीपी एक्ट में वांछित अपराधी रनिया पिता देवा और खातरू रनिया और झाला पिता रनिया की सूचना देने वाले को पुलिस अधीक्षक ने पांच पांच हजार का इनाम रखा गया है।पुलिस जांच कर रही है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space