रनिया व खातरू के मकान को सरकारी भूमि से पुलिस ने अवैध अतिक्रमण हटाया
![](https://bharatdarpanlive.com/wp-content/uploads/2023/05/IMG-20230515-WA0048-1024x576.jpg)
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
रनिया व खातरू के मकान को सरकारी भूमि से पुलिस ने अवैध अतिक्रमण हटाया
उदयपुर 15 मई
कांतिलाल मांडोत
कोटड़ा तहसील के मांडवा पुलिस के अंतर्गत रनिया गेंग की सक्रियता से पुलिस और जनता की नींद उड़ा दी थी।पुलिस की कार्यवाई में पिछले दिनों पांच आरोपी को पुलिस ने धरदबोचा।पुलिस को अन्य की तलाश जारी है।मांडवा पुलिस पर हमला करने वाले रनिया गेंग पर पुलिस प्रशासन और प्रशासन ने सख्ती बरती गई।
उल्लेखनीय है कि रनिया के विरुद्ध पुलिस रिकार्ड में 54 आपराधिक प्रकरण दर्ज है।रनिया के बेटे के खातरू के विरुद्ध 10 आपराधिक प्रकरण दर्ज है।रनिया के छोटे बेटे के खिलाफ10 आपराधिक प्रकरण दर्ज है।उसके छोटे बेटे झाला के विरुद्ध 9 आपराधिक मामले दर्ज है।तीनो बाप बेटों के विरुद्धलूट,हत्या,डकैती,नकबजनी,चोरी जानलेवा हमला,सरकारी कर्मचारियों पर हमला,सरकारी हथियार लूटने,आर्म्स एक्ट और आबकारी एक्ट के मामले दर्ज है।आम लोगो भय के साये में जीवन यापन करते थे।मांडवा पुलिस ने इन बदमाशो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है।सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करने वाले रनिया व खातरू के अवैध अतिक्रमण पुलिस की मौजूदगी में हटाया गया।इन का क्षेत्र में आतंक था। जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा एवं पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा और कोटड़ा एसडीएम बिनु देवल के मार्गदर्शन में रनिया व खातरू ने आराजी नम्बर 397 बिना नाम सरकारी भूमि से अवैध रूप से बनाए गए मकान को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया।पुलिस की टीमों को तैयार किया गया।डीवाईएसपी राजेश कसना की गाइडलाइंस पुलिस और प्रशासन के संयुक्त प्रयास से अवैध अतिक्रमण हटाया गया।रनिया और उसके सागिरतो को पडकने के लिए पुलिस ने छापेमारी शुरू की गई है।
मांडवा थानाधिकारी रामसिंह चूंडावत ने बताया कि रनिया ने अवैध रूप से सरकारी भूमि पर घर बनाकर अतिक्रमण किया गया था।उसको बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया।उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस की टीमो को बंदोबस्त में लगाया गया।अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाई के दौरान तहसीलदार मंगलाराम,मांडवा थाना के अधिकारी अशोककुमार सिंह रेवेन्यू इस्पेक्टर रूपलाल मीणा,पटवारी मानाराम तथा पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।
![](http://sachitindiatv.com/wp-content/uploads/2021/10/blnm.png)
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
![](http://sachitindiatv.com/wp-content/uploads/2021/02/sinu.jpg)