रावलिया खुर्द में सड़क निर्माण कार्य का हुआ शिलान्यास

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
रावलिया खुर्द में सड़क निर्माण कार्य का हुआ शिलान्यास
कांतिलाल मांडोत
गोगुन्दा 27 जनवरी
गोगुंदा उपखंड़ के ग्राम पंचायत रावलिया खुर्द में रावलिया खुर्द से टाकड़ा भील बस्ती तक आज रोड का शिलान्यास का शुभारंभ किया गया। जिसमें विधायक प्रताप लाल गमेती, मुख्य अतिथि उपजिला प्रमुख पुष्कर तेली, मुख्य अतिथि प्रधान सुंदर देवी विशिष्ट अतिथि उप प्रधान लक्ष्मण सिंह झाला , नांदेश्मा मंडल अध्यक्ष नवल सिंह, पूर्व उप प्रधान पप्पु राणा भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता लालसिंह झाला ( टीलू बापू) अर्जुन सुथार फतेहलाल जोशी पूर्व सरपंच सविता कुंवर के द्वारा रोड कार्य का आज शुभारंभ करवाया गया। भंवर सिंह सिसोदिया ने बताया कि हमारे गांव के लोगों की लंबे से मांग एवं परेशान हो रहे थे। बारिश के दिनों में आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती थीं। गांव के कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों द्वारा विधायक , उपजिला प्रमुख, प्रधान से मांग थी, वो आज पूरी हो गई। साथ ही विधायक प्रताप लाल गमेती ने सरकार की फ्लैगशिप योजनाओ ओर विकाश कार्यों के बारे मे जानकारी दी गई ।उप जिला प्रमुख पुष्कर तेली ने प्रधानमंत्री आवास योजना एवं खाद्य योजना देते हुए सेमरा माताजी के वाह चबूतरा मय टीन शेड लगानेकी घोषणा की ।सभी मुख्य अतिथियो ने अलग योजना एवं कार्यों के बारे मे जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में देवी सिंह सिसोदिया समाज सेवी, ईकाई अध्यक्ष भंवर सिंह , नरेश सिंह राणावत,बूथ अध्यक्ष सोहन सिंह मोलिया, गणेश सिंह डिंगारी, शंकर सिंह, प्रकाश गमेती ,भूत पूर्व सरपंच अमर सिंह तलादरा ,मोहनदास गमेती,तुलसी राम लोहार, इंदर सिंह, मोहन सिंह, डिंगारी वार्डपंच गोपाल सिंह,रोड़ाराम गमेती, रूप सिंह, बंटी सिंह, केसुलाल लोहार,हनुमान सिंह, प्रेम सिंह, गणेश सिंह खरवड़ वार्डपंच रेखा लोहार, वदन सिंह राठौड़, फतेह लाल जैन ,भूरा मेघवाल, कुकालाल जोशी, मांगीलाल लोहार,शंकर सिंह गांगावत नारायण दर्जी,देवीसिंह, राम सिंह, घिसा राम गमेती एवं भारतीय जनता पार्टी के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
