सायरा के तरपाल गांव के किसान ने खेत पर फांसी लगाकर कर की आत्महत्या*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*सायरा के तरपाल गांव के किसान ने खेत पर फांसी लगाकर कर की आत्महत्या*
कांतिलाल मांडोत
गोगुन्दा 19 जनवरी
गोगुन्दा के सायरा में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।परिवार में कोहराम मच गया।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सायरा मोर्चरी में रखवाया ।आज तड़के शव का पोस्टमार्टम किया गया।
सायरा पंचायत के तरपाल गांव में एक व्यक्ति ने खेत पर खाखरे की डालियों पर फंदे पर लटक गया।बहुत समय तक मृतक ने फोन नही उठाया तो पास के ही फुटिया के एक व्यक्ति को खेत पर तलाश के लिए भेजा।परिजनों को खबर मिली तो घर मे चीख पुकार मच गई।आनन फानन में घटना की जानकारी सायरा पुलिस को दी।सूचना मिलते ही सायरा पुलिस घटना स्थल पर पहुंची।खेत के वृक्ष पर टंगे शव को निचे उतारा ।पुलिस ने शव कब्जे कर सायरा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और जांच पड़ताल शुरू कर दी है।जानकारी के अनुसार यह मामला तरपाल गांव का है।यहाँ रहने वाले लक्ष्मण सिंह राजपूत ने खेत पर एक वृक्ष की डालियों पर रस्सी बांध कर सुसाइड कर लिया।उनके परिजनों ने बताया कि लक्ष्मणसिंह कई दिनों से बीमार थे।जिसके कारण मानसिक डिप्रेशन में आ गए थे ।उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।परिवार में शोक की कालिमा छा गई।उनका परिवार गहरे सदमे में है।सायरा थाना पुलिस के हेडकांस्टेबल यशवतसिंह झाला ने बताया कि गत दिन 18 जनवरी को पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति ने तरपाल के समीप देवरिया मथारा के निचे खेत में सुसाइड कर लिया है।पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से निचे उतारा।सायरा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया ।पुलिस के अनुसार मृतक तरपाल निवासी लक्षमणसिंह नाथूसिंह राजपूत उम्र (50) वर्ष है।उसने किसी कारणवश फंदा लगाकर खेत पर आत्महत्या की ली है।आज पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार लक्ष्मणसिंह राजपूत पिछले दिनों से बीमार चल रहा था ।बीमारी के कारण घबराहट में आत्महत्या का कदम उठाया है। मृतक लक्ष्मण सिंह के परिवार में धर्मपत्नी दो लड़के और एक लड़के को विलाप करते छोड़ गए है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
