सायरा में जल जीवन मिशन के तहत पेयजल आपूर्ति की तैयारी जोरो पर,कुछ दिनों में होगी जल आपूर्ति

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
सायरा में जल जीवन मिशन के तहत पेयजल आपूर्ति की तैयारी जोरो पर,कुछ दिनों में होगी जल आपूर्ति
कांतिलाल मांडोत
गोगुन्दा 8जून
राज्य स्तरीय जल जीवन मिशन के तहत केंद्र की महत्वपूर्ण पेयजल योजना की आपूर्ति का इंतजार खत्म होने की आशा है।ग्रामीण उत्साहित है।राजस्थान के लिए करोड़ो रुपए की लागत की इस भगीरत योजना के लिए ग्रामीणों की आशा फलीभूत होने की कगार में है।ग्रामीण क्षेत्रो में नल से पानी उपलब्ध कराया जा रहा है।27 जिलों के 3213 गांवो के 6.56 लाख से अधिक ग्रामीण लाभान्वित होंगे।इस मुहिम में गोगुन्दा तहसील सहित सायरा तहसील के हजारो परिवार केंद्रीय योजना के तहत नल से जल प्राप्त करेंगे ।सायरा के अनेक गांवो में इस योजना के तहत पेयजल के लिए कुएं एवं टंकी का निर्माण हो चुका है।सायरा के तरपाल गांव में जल जीवन मिशन के पेयजल आपूर्ति के लिए बनी टंकी तैयार हो गई है।गवरी के भीलवाड़ा में ट्रांसफार्मर को भी मूर्त रूप दिया जा चुका है।कई महीनों से जल जीवन मिशन की आपूर्ति की बाट जो रहे क्षेत्र के ग्रामीणों की आशा पूर्ण होगी।इसके लिए स्थानीय पेयजल आपूर्ति के कर्मचारी एवं अधिकारियों ने कार्य को पूर्णता की और आगे बढ़ाने में भरपूर योगदान दिया है।तरपाल कागटी फुटिया गवरी का भीलवाड़ा एवं सरमोरा क्षेत्र के ग्रामीणों के लिए पेयजलापूर्ति की सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है।हमारी केंद्र सरकार ग्रामीण परिवारों को पीने का स्वच्छ पानी सुनिश्चित करने और महिलाओ लड़कियों को दूर से पीने का पानी लाने के कष्ट से मुक्ति दिलाने के लिए नरेंद्र मोदी के विजन को मूर्त रूप है। जल जीवन मिशन दीर्धकालीन योजना है और इस योजना से आने वाली जनरेशन के लिए सुगमता रहेगी।राजस्थान में पीने के पाने की समस्या से लोग जूझ रहे है।ग्रामीण क्षेत्र में पीने के पानी की अभी भी समस्या है।कई गांवो में दूरदराज से पानी लाया जाता है।राज्य एवं केंद्र सरकार के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में जल आपूर्ति की जा रही है।जल जीवन मिशन के तहत तरपाल एवं आसपास के क्षेत्र में जलापूर्ति कुछ दिनों में होने जा रही है।जिसके लिए तरपाल एवं अन्य क्षेत्र के ग्रामीणों की खुशी अपार है।तरपाल के आसपास के छोटे गांवो में पहली बार जल जीवन मिशन से पानी की सप्लाई होगी।इस के लिए केंद्र सरकार की इस मुहिम का स्वागत करते हुए सरमोरा के किशन गमेती ने बताया कि मोदी की महत्वपूर्ण योजना है और हमने कभी नही सोचा था कि नल से जल हमारे घर तक पहुंच पायेगा।तरपाल के ललित दर्जी ने बताया कि पुराने कुएं के पानी की सप्लाई नवनिर्मित पानी की टंकी से जोड़ने के लिए विभाग ने मांग की है।लेकिन ग्रामीणों ने अनुप्रयोग समझते हुए नकार दिया है।अगर सहमती बनती है तो आगे की रूपरेखा तैयार की जाएगी।
इनका कहना है-जल जीवन मिशन की योजना के लिए ट्रांसफार्मर लगाया गया है।बिजली कनेक्शन के लिए विभाग पूरी तरह से तैयार है।आगामी दिनों में जलापूर्ति के लिए बिजली कनेक्शन दिया जाएगा।जिसके लिए विभागीय कागजी कार्यवाई हो चुकी है-
वीरेंद्र मीणा
जेईएन एवीवीएनएल गोगुन्दा
बिजली विभाग बिजली कनेक्शन करते ही जल जीवन मिशन की जल आपूर्ति की जाएगी।तरपाल के पुराने कुएं का पानी नवनिर्मित टंकी के साथ जोड़ने के लिए विभाग ने खुदाई शुरू की गई थी।लेकिन ग्रामीणों के इंकार करने की वजह से काम नही हो पाया है। कुछ ही दिनों में जल आपूर्ति होगी।
पंकज कुमार
मुख्य अभियंता सायरा जलजीवन मिशन सायरा डिवीजन, सायरा

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
