सायरा पंचायत समिति के सेमड में गवरी का आगाज,सोमवार से गवरी मंचन विधिवत*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*सायरा पंचायत समिति के सेमड में गवरी का आगाज,सोमवार से गवरी मंचन विधिवत*
उदयपुर 3 सितम्बर
कांतिलाल मांडोत
उदयपुर जिले के गोगुन्दा तहसील की सायरा पंचायत समिति के सेमड गांव में गवरी का आगाज हुआ।सोमवार को विधिवत मंचन शुरू हो जाएगा।रक्षाबंधन के दिन गांव ठाकुर करणसिंह ने राखी बांधकर गवरी मंचन के लिए शुरुआत की गई।2010 के बाद आज खेड़ादेवी की पूजा अर्चना की गई।गवरी के कलाकार एवं गवरी में 40 दिन तक मंचन कर सभी जाति वर्ग के दर्शको को हंसाने और मनोरंजन कर पेट पकड़ने के लिए मजबूर कर देंगे।करीब तेरह साल के बाद फिर से सेमड गांव में थाली और मादल की गूंज सुनाई दी।गांव के वरिष्ट पंच पटेलों ने विधिवत पूजा अर्चना की गई।आज सोमवार को नए वस्त्र धारण करवाए जाएंगे।गांव के नितिन जैन ने बताया कि गांव के सम्मानीय करणसिंह ने खांडे राखी बांधकर माता खेड़ादेवी का आशीर्वाद लेकर गवरी मंचन की विधिवत मंजूरी और रस्म अदायगी की गई।
गांव के सभी समुदायराजपूत,ब्राह्मण,जैन,नाई,प्रजापत ,सुथार और लुहार का सहयोग रहेगा। खेड़ादेवी देवी स्थिति भाला रस्म अदायगी के साथ लोगो मे खुशी झलक रही है।माता का आशीर्वाद लेकर 40 दिनों तक गांव सहित आसपास के गांवो और क्षेत्र के लिए शुभकामनाएं की गई।गवरी के सभी कलाकारों ने 40 दिन तक अखण्ड धारण कर लिया है।इसके अलावा खेड़ादेवी माता मन्दिर में पूजा अर्चना शुरू कर आशीर्वाद लिया गया है।थाली मादल की दिग दिग बिडिंग की आवाज सुनकर शरीर मे कंपन छूट गई।पूजा अर्चना और गवरी के इस नृत्य के लिए लालायित ग्रामीणों में उत्साह है।दो महीने से आशा रखने वाले ग्रामीणों का आज खेड़ादेवी की पूजा के साथ ही मन मयूर नाचने लग गया।
गवरी के कलाकारों ने माता को धोक लग कर आशीर्वाद लिया।आज सोमवार से गवरी का मंचन होगा।गवरी देखने स्थानीय ग्रामीणों सहित प्रवासी ग्रामीण जो सूरत,मुम्बई और बंगलुरू में अर्थोपार्जन के लिए निवासरत है वे भी गवरी देखने और गोरज्या का आशीर्वाद लेने गांव आएंगे।गवरी कलाकार ठहाकों से लोटपोट करेंगे।
गवरी कलाकारों द्वारा कालू कीर,चोर पुलिस और राजा रानी जैसे अनेक खेल करके लोगो को हंसाने और पेट पकड़ने के लिए मजबूर कर देंगे।सोमवार गवरी गांव में ही खेलेगी,उसके बाद जिस गांव में गांव की लड़कीं ब्याही होगी,वहां जाकर गवरी मन्चन के दौर शुरू होगा।सवा महीने तक हरि सब्जियों का त्याग और ब्रह्मचर्य पालन करेंगे। दरअसल गवरी के सभी व्यक्तियों और कलाकारों के घर पर रहने वाला परिवार भी नियमो का पालन करता है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space