सायरा तहसीलदार को विभिन्न मांगों को लेकर राशन डीलर्स एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*सायरा तहसीलदार को विभिन्न मांगों को लेकर राशन डीलर्स एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा*
कांतिलाल मांडोत
गोगुन्दा 30 जुलाई
सायरा तहसीलदार को राशन डीलर्स एसोसिएशन ने मांगो को लेकर मुख्यमंत्री एवं खाद्य मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।राशन विक्रेताओं को मानदेय भुगतान कराया जाए,अन्यथा क्षेत्र की आगामी 1 अगस्त से पोस मशीन बन्द करने की चेतावनी दी गई है।ज्ञापन के अनुसार प्रतिमाह तीस हजार रुपए का मानदेय अनिवार्य किया जाए।राशन विक्रेताओं ने मांग के अनुरूप सरकार मानदेय तय नही करती है तो गुजरात पैटर्न के अनुसार मिनिमम राशि तय करने की स्वीकृति प्रदान करे।
राशन विक्रेताओं को गेंहू कम आने पर भुगतान करने की भी मांग रखी गई है।ज्ञापन में लिखा गया है कि खाद्य डिपो से राशन आते समय दो क्विंटल कम मिलता है।उसकी भरपाई करने के लिए अलग से दो हजार वेतन राशि अदा करने की मांग की है।उपभोक्ताओं को घर घर डोर स्टेप डिलीवरी करने में राशन डीलर्स असमर्थ है।अतः दुकान पर ही गेंहू उपलब्ध कराने की स्वीकृति प्रदान करे।ज्ञापन में मांग की है कि 2016 से तिथि 31 जुलाई 2024 पोस मशीनों के नाम से दस रुपये प्रति क्विंटल के नाम से कटौती और मेंटेनेंस पर 5.21 रुपये जारी है।उसे तत्काल प्रभाव से बन्द किया जाए।अब तक चार गुनी राशि वसूल की जा चुकी है।यह तमाम राशि का फिर से उपभोक्ताओं को भुगतान किया जाए।जनवरी से जुलाई 2024 का कमीशन बाकायदा है।उसको लौटाया जाए।2023 से फ्रूट पैकेट उपभोक्ताओं की वितरण राशि को लौटाया जाए।आधार सीडिंग की राशि प्रवासी योजना के अंतर्गत कराए गए गेंहू का कमीशन एवं ई के वाय सी की सीडिंग का भी भुगतान कराया जाए।ई मित्र ई के वाय सी का डेढ़ सौ रुपये ले रहे है।जबकि राशन उपभोक्ताओं को शून्य राशि से कार्य कराया जा रहा है।
उस राशि का भुगतान कराया जाए।2022 से आंगनबाड़ी पर पोषाहार वितरण हुआ ,उसका भुगतान कराया जाए ।
2023 में राशन उपभोक्ताओं को गेहूं की मुफ्त सप्लाई के आदेश जारी किए,जबकि राशन विक्रेता पूर्व की तरह बिल 2022 में चुकता कर चुके है एक और दो रूपये किलो राशन वितरण कराए गए।उपरोक्त राशि उपभोक्ताओं को लौटाई जाए ।राशन डीलरों को जूठी शिकायत पर निलंबन किया जाता है।जांच के नाम परेशान किया जाता है उस पर रोक लगाई जाए ।जांच से पूर्व वास्तविक आरोपी पर कार्यवाई की जाए।उपरोक्त मांग को लेकर ज्ञापन दिया गया है।जिस पर तत्काल अमल करने की मांग की है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
