*सेमड उमरणा में चातुर्मास हेतु मंगल प्रवेश 14 जुलाई रविवार को*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*सेमड उमरणा में चातुर्मास हेतु मंगल प्रवेश 14 जुलाई रविवार को*
कान्तिलाल मांडोत
सायरा 12 जुलाई
श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन संघ सेंमड उमरना में गुरुणी शील कुंवर संप्रेति गो स्थली की पावन भूमि पर रविवार 14 जुलाई को संतो का पदार्पण एवम मंगल प्रवेश होगा।श्री महावीर गोशाला संस्थान आमंत्रित वर्षावास के मंगल प्रवेश के इस शुभ अवसर पर प्रवासी जैन और अजैन उपस्थित रहने की संभावना है।सूरत मुम्बई आदि क्षेत्रों से उधोग जगत से जुड़े जैन श्रावकों की उपस्थिति एवं धूमधाम से इस मंगल प्रवेश की घड़ी पर एकजुटता के दर्शन अवश्यम्भावी है। 20 जुलाई को चातुर्मास आरम्भ होगा। विश्व संत पुष्कर मुनि मसा पूर्व आचार्य देवेंद्र मुनि मसा राष्ट्र संत गणेशमुनि मसा एवं आचार्य शिवमुनि मसा की वाटिका के सुमन जैन समाज को नवपल्लव करने वाले महाश्रमण जैन संत जिनेन्द्रमुनि मसा काव्यतीर्थ,घोर तपस्वी प्रवीणमुनि मसा सलाहकार राममुनि मसा के परम शिष्य ओजस्वी वक्ता रितेश मुनि मसा एवं प्रभातमुनि आदि ठाना का मंगल पदार्पण के साथ दूर दूर आगंतुक मेहमानों का आगमन उल्लासपूर्ण वातावरण बनने जा रहा है।आषाढ़ सूद 8 रविवार 14 जुलाई को सेमड से उमरना तक संतो के सानिध्य में मंगल प्रवेश के पूर्व शोभायात्रा का आयोजन किया जा रहा है।इस पवित्र अवसर पर चातुर्मास प्रवेश एवम चातुर्मास के पुण्य क्षणों का लाभ लेने के लिए सभी आमंत्रित है।सकल जैन संघ सहित मित्रों एवं परीचित धर्मप्रेमी भाई बहन सादर आमंत्रित है।समस्त गोशाला संस्थान के धर्मानुरागी महानुभावों एवं जीवदया प्रेमी परिवार का अमूल्य योगदान सराहनीय है।रविवार को शोभायात्रा के प्रस्थान के बाद प्रवचन का आयोजन किया गया है।महावीर गोशाला संस्थान के चेयरमैन लक्ष्मीलाल कच्छारा ने बताया कि रविवार को चातुर्मास हेतु संतो का मंगल प्रवेश होगा।विविध आयोजन एवं संतो के आशीर्वाद के साथ प्रवचन का आयोजन निश्चित समय अवधि में होगा।दूर दूर से चातुर्मास प्रवेश आयोजन पर श्रावकों और श्राविकाओं का आगमन हो रहा है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space