शिक्षा के क्षेत्र में बनाया कीर्तिमान,पुनावली प्रधानाचार्या पुष्पा सालवी को मिला स्कूल एक्सीलेंसी अवॉर्ड

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शिक्षा के क्षेत्र में बनाया कीर्तिमान,पुनावली प्रधानाचार्या पुष्पा सालवी को मिला स्कूल एक्सीलेंसी अवॉर्ड
कांतिलाल मांडोत
गोगुन्दा 22 जून
सायरा तहसील की पुनावली राजकीय माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाचार्या पुष्पा सालवी को दैनिक भाष्कर की तरफ से एक्सीलेंसी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।सामाजिक सरोकारों के तहत ऐसे स्कूलों को एक्सीलेंसी अवार्ड दिया जाता है जिसमें स्कूल का परिणाम 100 प्रतिशत आता है।पुनावली राजकीय माध्यमिक विद्यालय ने बेहतर परिणाम देकर अपने माता पिता का ही नाम रोशन नही किया है,बल्कि तहसील और जिला स्तर में भी स्कूल एवं गांव को देदीप्यमान किया है। सायरा ब्लॉक में राजकीय माध्यमिक विद्यालय पुनावली का दसवीं एवं बारहवीं कक्षा का रिजल्ट 100 प्रतिशत रहने से उदयपुर में दैनिक भास्कर द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम स्कूल एक्सीलेंसी अवॉर्ड 2024 दिया गया। इसमे प्रिंसिपल पुष्पा सालवी को शिक्षा मंत्री द्वारा सम्मानित किया गया।
राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के हाथों पुनावली की प्रिंसिपल पुष्पा सालवी को स्कुल एक्सीलेंसी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।स्कुल द्वारा विद्यार्थियों के उच्च मुकाम पर पहुंचाने के प्रयास से बच्चो का करियर सुधारने में अहम भूमिका स्कूल प्रशासन की रहती है।इसी के अनुरूप अध्यापक छात्र छात्राओं को उच्च स्तरीय परिणाम लाने के लिए मेहनत करते है।जिसका परिणाम सुखद आता है।पुनावली राजकीय माध्यमिक विद्यालय ने पूरे क्षेत्र के नाम पर चार चांद लगाया है। जिसका श्रेय स्कूल प्रिंसिपल एवं अध्यापकगण को जाता है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
