सूरत: क्राइम ब्रांच ने बांग्लादेशी युवक को गिरफ्तार किया, NIA के वांटेड आरोपी हुमायूं खान के संपर्क में था

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
सूरत: क्राइम ब्रांच ने बांग्लादेशी युवक को गिरफ्तार किया, NIA के वांटेड आरोपी हुमायूं खान के संपर्क में था
सूरत 27 अक्टूबर
कांतिलाल मांडोत
क्राइम ब्रांच ने बांग्लादेशी नागरिक अबू बकर को वेसू, कैनाल रोड से गिरफ्तार किया है। उसके पास से नकली आधार कार्ड भी मिला है।
अबू बकर ने अहमदाबाद में नकली आधार कार्ड बनवाया था
वर्ष 2015 में बेनापॉल पॉइंट बॉर्डर क्रॉस करके भारत आया था
सूरत। क्राइम ब्रांच की टीम ने वेसू से एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है। बांग्लादेशी नागरिक का संपर्क एनआईए द्वारा वांटेड घोषित किए हुमायूं खान से था। बांग्लादेशी नागरिक के गिरफ्तार से अलकायदा के लिए फंडिंग का भी खुलासा हो सकता है। गिरफ्तार बांग्लादेशी का नाम अबू बकर हजरत अली उर्फ अलीम हक बयजर अली खान(उम्र-31) है। क्राइम ब्रांच की टीम ने उसे वेसू, कैनाल रोड, जीडी गोयन्का स्कूल के सामने से गिरफ्तार किया है। उसके पास से नकली आधार कार्ड भी बरामद हुआ है। अबू बकर बांग्लादेश के नारायण गंज जिले का मूल निवासी है। वह वर्ष 2015 में बेनापॉल पॉइंट बॉर्डर क्रॉस करके भारत में आया था। भारत की सीमा में घुसने के बाद वह अहमदाबाद में आकर रहने लगा था। अबू बकर ने अहमदाबाद में गौतम नामक व्यक्ति से नकली आधार कार्ड बनवाया था। इसी के आधार पर मोबाइल का सिम कार्ड खरीदा था। उस पर किसी को कोई शक न हो इसलिए सूरत के पॉश इलाके में नौकरी खोज रहा था, तभी क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ गया। अहमदाबाद में एनआईए(नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी ) की जांच तेज होती ही अबू बकर भागकर सूरत आ गया था। बताया जाता है कि उसका संपर्क एनआईए द्वारा वांटेड घोषित हुमायूं खान से था। क्राइम ब्रांच की टीम अलकायदा को फंडिंग करने के मुद्दे पर भी जांच कर रही है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
