सूरत: दो मंजिला जर्जर कारखाना 5 सेकंड में धराशायी हो गया, फायरिंग करने वाला पार्षद का बेटा गिरफ्तार
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
सूरत: दो मंजिला जर्जर कारखाना 5 सेकंड में धराशायी हो गया, फायरिंग करने वाला पार्षद का बेटा गिरफ्तार
कतारगाम जीआईडीसी में दो मंजिला कारखाना अचानक धराशायी हो गया। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के कारखानों में काम करने वालों की भारी भीड़ जमा हो गई।
*जर्जर कारखाने में एम्ब्रॉयडरी की मशीन चल रही थी, 6 कारीगरों ने बाहर निकलकर बचाई जान
*एम्ब्रॉयडरी की 9 मशीनें मलबे से नीचे दब गई, करोड़ों के नुकसान होने का अनुमान
सूरत 2 नवम्बर
कांतिलाल मांडोत
कतारगाम जीआईडीसी में गुरुवार को सुबह दो मंजिला जर्जर कारखाना 5 सेकंड में धराशायी हो गया। एम्ब्रॉयडरी मशीन पर काम कर रहे कारीगर तुरंत बाहर निकल गए। इससे उनकी जान बच गई। घटना की जानकारी मिलते ही फायर और महानगर पालिका की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई। जर्जर कारखाना के गिरने का वीडियो भी सामने आया है। मनपा और फायर की टीम मलबा हटाने में जुट गई।
40 साल पुराने इस कारखाने में एम्ब्रॉयडरी मशीन चल रही थी। एम्ब्रॉयडरी मशीन से होने वाले वाइब्रेशन को इसके गिरने का कारण बताया जा रहा है।
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि पहले बिल्डिंग का थोड़ा-थोड़ा हिस्सा गिर रहा, फिर देखते ही देखते 5 सेकंड में पूरी बिल्डिंग भर-भराकर गिर गई। घटना सुबह 7:00 बजे के आसपास की है। एम्ब्रॉयडरी मशीन चलाने वाले छह कारीगर कारखाने से बाहर निकल कर अपनी जान बचाई।
एक साल पहले जीआईडीसी द्वारा जर्जर मकानों को तोड़ने की सूचना दी गई थी। इसके बावजूद कारखाना मालिक ने इस पर ध्यान नहीं दिया। एम्ब्रॉयडरी की 9 मशीनें मलबे के नीचे दब गई, इससे करोड़ रूपए के नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
कतारगाम जीआईडीसी के खाता नं. 732 में दो मंजिला पुरानी बिल्डिंग धराशायी होने की सूचना मिलते ही कतारगाम और कोसाड फायर स्टेशन की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई। फायर विभाग ने जेसीबी की मदद से मलबा हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी। महानगर पालिका के मेयर दक्षेश मावाणी भी घटनास्थल पर पहुंच गए।
पार्षद के बेटे के खिलाफ हत्या की कोशिश, आर्म्स एक्ट, एट्रोसिटी का केस दर्ज
जहांगीरपुरा-कोसाड वार्ड-1 के भाजपा पार्षद अजीत ईश्वर पटेल के बेटे दिव्येश ने लाइसेंस वाले रिवॉल्वर से लेबर कॉन्ट्रैक्टर पर फायरिंग की थी। गोली दीवार में लगने से कॉन्ट्रैक्टर की जान बच गई। 100 डायल करते ही पाल पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दिव्येश को गिरफ्तार कर रिवॉल्वर जब्त कर लिया।
पाल, आवास में रहने वाले लेबर कॉन्ट्रैक्टर के रपट लिखाने पर पुलिस ने दिव्येश पटेल को गिरफ्तार किया। पुलिस ने दिव्येश के खिलाफ हत्या की कोशिश, आर्म्स एक्ट और एट्रोसिटी का केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि भाजपा पार्षद के बेटे दिव्येश का भेंसाण में ईश्वरकृपा अपार्टमेंट नाम से कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है। बुधवार शाम को साइट पर काम करने को लेकर ठेकेदार के साथ झगड़ा हुआ था। दिव्येश ने ठेकेदार के साथ मारपीट करते हुए रिवॉल्वर से फायरिंग की थी। गोली चलते ही साइट पर मौजूद मजदूरों में भगदड़ मच गई थी। पुलिस ने बुधवार को देर रात ही दिव्येश को गिरफ्तार कर लिया था।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space