तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में जीएसटी ऑडिट स्टेशन के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में जीएसटी ऑडिट स्टेशन के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन
रमेश कोठारी
वापी 1 जुलाई
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में वापी स्थित जीएसटी ऑडिट स्टेशन के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।युवक परिषद के युवाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद समय समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन करता आ रहा है।हर समय सेवाकिय कार्यो के लिए मिल का पत्थर साबित हुआ है।तेरापंथ युवक परिषद द्वारा रक्तदान करके देश विदेश में डंका बजाने का कार्य भी किया गया है।परिषद के 58वे स्थापना दिवस पर रक्तदान करके रिकार्ड बनाया गया था।।देश विदेश में रिकार्ड करने के लिए युवक परिषद सम्पूर्ण तैयारी के साथ डटा रहा।पिछले वर्षों में यानी 2012 17में 276 शहरों में रक्तदान कर हजारो यूनिट रक्त संग्रह कर रिकार्ड स्थापित किया गया था।
उपरोक्त संस्था का इंडिया बुक ऑफ वर्ड रिकार्ड ने नाम दर्ज हो चुका है ।वापी में तेरापंथ युवक परिषद के समाज अग्रणी युवकों का कीर्तिमान स्थापित करने एवं युवक परिषद हर समय रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है।आज जीएसटी दिवस रक्तदान करके मनाने वाले समाज का हर युवा वर्ग देश की मुख्यधारा से जुड़ने का भरपूर प्रयास कर रहा है ।वापी में रक्तदान शिविर के समय जीएसटी ऑडिट स्टेशन के उपायुक्त एच आर खान,महेश मेनारिया नंदा मेडम के साथ जीएसटी विभाग मौजूद रहा।तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष मुकेश बागरेचा ने बताया कि समय समय पर हमारी जैन तेरापंथ युवक परिषद ऐसे अभूतपूर्व सेवाकिय कार्यो के लिए सदैव तैयार रहती है।तेरापंथ समाज के युवा अग्रणी संपादक एवं पत्रकार रमेश कोठारी गुलाब चोपड़ा महिला मंडल अध्यक्ष एकता कच्छारा के साथ अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के संजय भंडारी मंत्री मनोज धोखा एवं एमबीडीडी कन्वीनर जितेश बागरेचा रोटरी क्लब वापी की पूरी टीम उपस्थित रही।रक्तदान शिविर में 35 यूनिट रक्त एकत्र किया गया।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
