उदयपुर रंगमंच के फिल्म कलाकारों की हुई बैठक !
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
उदयपुर रंगमंच के फिल्म कलाकारों की हुई बैठक !
नरेन्द्र त्रिपाठी
उदयपुर 12 अगस्त
उदयपुर में रविवार प्रातः सुखाड़िया समाधि पर उदयपुर के रंगमंच से जुड़े सभी कलाकारो की एक बैठक रखी गई , कलाकारों ने अपनी अपनी समस्याओं से अवगत कराया , जिसमे प्रमुख काम का उचित पैसा ना मिलना , शूटिंग पर आने जाने की उचित सुविधा ना मिलना और अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई , इसमें से प्रमुख चर्चा बरसो से फ़िल्म,सीरियल,विज्ञापन, व वेब सीरीज में काम करते आये है,पर उचित पैसा नही मिल रहा है,और बाहर से आने वाले फ़िल्म प्रोडक्शन यहां के स्थानीय कलाकारों से साथ भेदभाव पूर्ण बर्ताब करते है,और कुछ कोडिनेटर कलाकारों का उचित पैसा न देकर खुद हड़प लेते है इसलिए इस मींटिंग में कुछ पॉइंट तय किये गए सर्वसम्मति से सभी थिएटर कलाकरों ने साइन करके अपना पक्ष रखा । जिसमे रंगमंच से जुड़े निम्न कलाकर उपस्थित रहे,रमेश नागदा,फहरुख शेख,उपेंद्र व्यास,कल्याण वैष्णव,नरेंद्र त्रिपाठी,पूनम कंवर देवड़ा,प्रिया मिश्रा,रवि नागदा,जयेश,रोहित राठौड़,दीपेंद्र कुमावत, दिशांत पटेल,मोहसिन खान,हेमन्त राठौड़,राजेश चौधरी,प्रशांत आदि मौजूद थे
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space