नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9974940324 8955950335 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , विकल्प संस्थान ने आयोजित किया पंख फैशन शो* – भारत दर्पण लाइव

विकल्प संस्थान ने आयोजित किया पंख फैशन शो*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

*विकल्प संस्थान ने आयोजित किया पंख फैशन शो*
कांतिलाल मांडोत
गोगुन्दा 23 मार्च
विकल्प संस्थान द्वारा महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण को लेकर पंख कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत ग्रामीण आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं एवं किशोरियों को घर से बाहर आकर हिंसा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से पंख सिलाई सेंटर को खोला गया ताकि महिला अपने आधारों के बारे में जान कर आर्थिक सशक्त बना सके।
संस्थान निदेशक उषा चौधरी द्वारा पंख कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई । अब तक की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला ।ईएसआई हॉस्पिटल से डॉ.अनुराधा व डॉ इंद्रा ने फैशन शो में भाग लेने वाली महिलाओं एवं किशोरियों का उत्साहवर्धन करते हुए जानकारी दी कि विकल्प संस्थान महिलाओं को हिंसा से मुक्त करवाने की राह में आगे बढाते हुए जो इनको एक नया आयाम मिला है वह बहुत ही सराहनीय है । इसी तरह सब घर से बाहर निकले और सेंटर जुड़ कर आगे बढ़ते रहे ।
इसी के साथ संस्थान से जुड़ने के बाद जो महिलाओं में व उनके परिवारों में बदलाव आया है इसको लेकर मीरा देवी का उदाहरण देते हुए उसकी बायोग्राफी फिल्म दिखाई गई।
संस्थान से महिलाओं और किशोरियों द्वारा तैयार की गई वेशभूषा अनुसार रैंप वॉक करवाई गई । जिसमें सिल्वर, गोल्डन एवं परंपरागत बनाई गई अपनी वेशभूषाओं कि प्रस्तुति दी।राजकुमारी इस कार्यकम को देख कर लग रहा है कि मेरे भी पंख उड़ने लगे है ।
में विकल्प संस्थान का धन्यवाद करती हूं कि ग्रामीण स्तर से इसी प्रतिभाओं की पहचान कर बाहर निकाला और एक मंच प्रदान किया ।अतिथि अर्चना आप बताइए कि किस चीज से डर लगता है । सबसे अधिक डर स्टेज पर आने पर लगता है और जो बालिकाओं ने यहां जो आप प्राफोमेंस किया है उन्होंने आगे आकर अपने डर को खत्म किया है । विकल्प संस्थान यूथ को आगे बढ़ाने के लिए इस प्रकार आगे बढ़ाने का कार्य कर रहा है ।
माला सुखवान डिजाइनर कार्यक्रम को देखने में सुनने में बहुत मजा का रहा है, खूबसूरती अंदर से आती है आपके दिल से खूबसूरती आती है । में लड़कियों से मिलती हूं सशक्तिकरण के बारे में बात करते है नौकरी करनी है आजादी का सही मतलब यही है,आपके जीवन का लक्ष्य होना चाहिए हमें क्या करना है, हमें कुछ करना है तो हमे अंदर से भावनाएं आनी चाहिए ।संघर्ष हमारे जीवन में हर व्यक्ति ओर प्राणी को आता है जीवन में हमारी निरंतरता होना अनिवार्य है । अंत में उद्बोधन में 2लाइन बोलते हुए परिंदों को असली उड़ान है बाकी अपने अरमानों का आसमान है बाकी अभी तो सिर्फ मुट्ठी मापी है अभी तो सारा आसमान है बाकी ।
उपनिदेशक महिला अधिकारिता विभाग संजय जोशी, किशोरी बालिकाओं के साथ काम करने के लिए उतना ही अधिक प्रयास करना पड़ता है , जो हमसे नहीं हो उसके लिए हम दूसरे की मदद भी ले सकते है । मुझे भी मंच मिला उसके लिए आभार व्यक्त करता हूं ।बाल कल्याण समिति अध्यक्ष जशोदा कौन कहता है कि आसमान में छेद नहीं होता है कोई दिल से पत्थर फेक के देखो ,आज विकल्प संस्थान ने छेद कर दिखाया है , असली प्रतिभाएं तो गांवों में मिलती है ।
उन्हें निखारा जाए तो बहुत सी बालिकाएं सुनीता विलियम्स बन सकती है , आप अपने अधिकार के साथ अपने कर्तव्य नहीं भूले अपनी भूमिका निभाए।
अधिवक्ता वर्षा ने बताया कि मेंने अपने जीवन में सपने को उड़ान विवाह के 14 वर्ष बाद शुरू की है, आज जो ये प्रतियोगिता और एक दूसरे से आगे बढ़ने की जो रेस लगी है उसमें सभी विजेता है । सफलता हमारी सोच पर निर्भर है जो हम सोचते है वो हम कर सकते है ।प्रतिभागियों की वेशभूषा पर नंबर दिया गया जिसमें निर्णायक रजनी जी फैशन डिजाइनर एवं कनिष्का द्वारा शो में सहभायों को लहंगा शो सेकंड रनरअप अंजली, फस्ट रनरअप सीता प्रजापत ,प्रथम स्थान निशा जाट रही ।
दूसरी प्रतियोगिता सेकंड रनरअप मंजू हरिजन, सेकंड रनरअप योगेश्वरी सुथार व प्रथम स्थान कमला मेघवाल रही ।व तीसरी प्रतियोगिता पारंपरिक परिधान सेकंड रनरअप उर्मिला राजपूत फर्स्ट रनरअप जशोदा मेघवाल व प्रथम स्थान पर पूनम रही ।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

लाइव कैलेंडर

July 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031