विश्व पर्यावरण दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम पर्यावरण को बचानें के लिए देश हित में वृक्षारोपण का कार्य करेंः फूल सिंह मीण
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
विश्व पर्यावरण दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम
पर्यावरण को बचानें के लिए देश हित में वृक्षारोपण का कार्य करेंः फूल सिंह मीणा
उदयपुर 5 जुन 2023
कांतिलाल मांडोत
केंदीय संचार ब्यूरो क्षेत्रीय कार्यालय सूचना एवं प्रसारण मन्त्रालय भारत सरकार उदयपुर द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज मास नर्सिंग कालेज, उमरड़ा-उदयपुर में विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि फूल सिंह मीणा, विधायक, उदयपुर-ग्रामीण नें अपने संबोधन में पर्यावरण की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यदि हमारे आसपास का पर्यावरण अच्छा होगा तो हम स्वस्थ रहते हुए लम्बे समय तक समाज और देश की सेवा कर सकते है।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में प्रजेन्टेशन के माध्यम से पर्यावरण के विभिन्न आयामों पर प्रकाश डालते हुए राजस्थान विधापीठ के एसोसिएट प्रोफेसर डा0 पंकज रावल नें कहा कि आज की आवश्यकता है कि पर्यावरण के विस्तृत अध्ययन के साथ-साथ इससे सम्बन्धित व्यावहारिक ज्ञान की जानकारी हो। आधुनिक समाज को पर्यावरण से सम्बन्धित समस्याओं की शिक्षा व्यापक स्तर पर दी जानी चाहिए। साथ ही इससे निपटने के बचावकारी उपायों की जानकारी भी आवश्यक है। उन्होनें कहा कि प्रदूषण एक अभिशाप के रूप में सम्पूर्ण पर्यावरण को नष्ट करने के लिए हमारे सामने खड़ा है।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए केंद्रीय संचार ब्यूरो के प्रभारी परवेश कुमार नें कहा कि जल प्रदूषण, वायु प्रदूषण और ध्वनि प्रदूषण तीनों ही आमजन के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा रहे हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डा0 हेमन्त टाक प्राचार्य मास नर्सिंग कालेज उमरड़ा नें अपनें विचार रखते हुए कहा कि पर्यावरण में वायु, जल, भूमि, पेड़-पौधे, जीव-जन्तु, मानव और उसकी विविध गतिविधियों के परिणाम का समावेश होता है। यदि हम थोड़ा सा भी उचित दिशा में प्रयास करें तो हम अपना पर्यावरण बचा सकते हैं। इस अवसर पर ग्राम पंचायत उमरड़ा के पूर्व सरपंच अमृत लाल मीणा नें भी अपनें विचार व्यकत किए । साथ ही उदयपुर से जादूगर एम. लाल लक्षकार द्वारा मैजिक शौ के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर विभाग द्वारा पर्यावरण संरक्षण पर पेन्टिंग प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता एवं मौखिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें विजेता प्रतिभागियों को विभाग की तरफ से अतिथियों द्वारा पुरूस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अन्तर्गत अतिथियों द्वारा वृक्षा-रोपण भी किया गया। तथा सभी प्रतिभागियों को कपड़े के बनें आकर्षक बैगों का वितरण भी किया गया ताकि प्लास्टिक की थैलियों के स्थान पर उनका उपयोग हो सके।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space