सूरत: यूरो स्कूल के साइंस फेस्ट में रॉकेट जलाते समय धमाका, तीसरी कक्षा के छात्र के दोनों हाथ जल गए
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
सूरत: यूरो स्कूल के साइंस फेस्ट में रॉकेट जलाते समय धमाका, तीसरी कक्षा के छात्र के दोनों हाथ जल गए
सूरत 4 नवम्बर
कांतिलाल मांडोत
अभिभावक: स्कूल ने न तो समय पर जानकारी दी और न ही इलाज कराया
प्रिंसिपल: अभिभावक को जानकारी दी तो उन्होंने कहा इंतजार करो मैं आता हूं
सूरत। सीमाडा केनाल रोड पर यूरो स्कूल में शनिवार को साइंस फेस्ट के दौरान बड़ा हादसा हो गया। रॉकेट जलाते समय जबरदस्त धमाका हुआ और तीसरी कक्षा के एक छात्र के दोनों हाथ जल गए। छात्र के परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि स्कूल ने न तो समय पर घटना की जानकारी दी और न ही बेटे को इलाज करवाने ले गए।
गोडादरा के खोडियार नगर में शरद भामरे परिवार के साथ रहते हैं। उनका 10 साल का बेटा नीरव सीमाडा केनाल रोड पर स्थित यूरो स्कूल में तीसरी कक्षा में पढ़ता है। शनिवार को स्कूल में साइंस फेस्ट का आयोजन किया गया था। नीरव रोज की तरह सुबह स्कूल गया था। सुबह 8:55 बजे स्कूल से शरद भामरे के मोबाइल पर फोन आया कि नीरव के दोनों हाथ जल गए हैं, यहां आकर उसे ले जाओ। शरद भामरे तुरंत स्कूल पहुंच गए। बेटे की हालत देखकर उनके पैरों तले की जमीन खिसक गई। नीरव के दोनों हाथ झुलसे हुए थे। शरद बेटे नीरव को परवत पाटिया के एक प्राइवेट अस्पताल में ले गए। शरद भामरे ने बताया कि घटना सुबह 8:38 बजे की है और फोन 8:55 आया। मुझे स्कूल पहुंचने में आधा घंटा लगा। स्कूल वाले बेटे को अस्पताल नहीं ले गए। घटना के दो-ढाई घंटे बाद इलाज शुरू हुआ।
उधर, स्कूल की प्रिंसिपल रीतूबेन हुरिया ने बताया कि साइंस फेस्ट में रॉकेज जलाते समय यह घटना हुई। नीरव ज्यादा झुलसा नहीं है, हम उसे अस्पताल ले जाने वाले थे, पर उसके पिता ने कहा कि इंतजार करो मैं आता हूं। शरद भामरे ने बताया कि घटना के बारे में पुलिस को भी जानकारी दी गई है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space