बोषण माताजी प्रांगण में गवरी नृत्य महोत्सव एवं दुधारणी कार्यक्रम का आयोजन

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
बोषण माताजी प्रांगण में गवरी नृत्य महोत्सव एवं दुधारणी कार्यक्रम का आयोजन
उदयपुर 24 सितंबर
कांतिलाल मांडोत
गोगुंदा उपखंड के रावलिया खुर्द खरवाड़ो की भागल में आज श्री बोषण माताजी मन्दिर प्रांगण में गवरी नृत्य महोत्सव का आयोजन रखा गया । गांव सहित क्षेत्र के अनेक गांवो से गवरी नृत्य देखने लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी।काना गुजरी,लाखा बंजारा मीणा, शिव पार्वती सहित अनेक खेल दर्शकों ने देर तक देखते रहे।
भंवर सिंह सिसोदिया ने बताया की यह कार्यक्रम हर वर्ष श्री बोषण मां सेवा समिति द्वारा आयोजित किया जाता है। माताजी के मंदिर प्रांगण में गवरी नृत्य का आयोजन एवं खीर का प्रसाद बनाकर भक्तो में वितरण किया जाता है। गांव के आस पास के सैकड़ों भक्त जन इस कार्यक्रम मे शरीक हुए। और दर्शन का लाभ लिया।साथ ही कार्यक्रम बोषण मां समिति की कार्यकारिणी उपस्थिति रही।
अध्यक्ष भोपाजी मांगू सिंह,पुजारी प्रतापसिंह, हिरसिंह, लालसिंह, सचिव प्रेमसिंह, गणेश सिंह,हनुमानसिंह, कैलाश सिंह, भंवर सिंह, देवीसिंह,महेंद्र सिंह,लक्ष्मणसिंह, शंकर सिंह,हरिसिंह, नोज सिंह,हेमसिंह,रामसिंह, इंदर सिंह खरवड़ परिवार की उपस्थिति रही। इसमें समस्त ग्रामवासी भक्त जन महिलाएं पुरुष गवरी महोत्सव का लुफ्त उठाया। मंचन के दौरान महिला पुरुष बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
