मोहन बोहरा को बेस्ट रीजन चेयरमैन, मेवाड़ रीजन को जेएसजी इंटरनेशन फेडरेशन ने दिए 17 अवार्ड

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
मोहन बोहरा को बेस्ट रीजन चेयरमैन, मेवाड़ रीजन को जेएसजी इंटरनेशन फेडरेशन ने दिए 17 अवार्ड
कांतिलाल मांडोत
उदयपुर 29 मार्च
जैन सोशल ग्रुप्स इंटरनेशनल फेडरेशन की ओर से मानव सेवा सदन मुम्बई में आयोजित भव्य सम्मान समारोह में जेएसजीआईएफ मेवाड़ रीजन चेयरमैन मोहन बोहरा को उनके 2 साल के कार्यकाल में किये उल्लेखनीय सेवा कार्यो के लिए बेस्ट रीजन चेयरमैन और साथ ही मेवाड़ रीजन को 17 अवार्ड्स मिले है।मोहन बोहरा ने बताया कि समारोह में केंद्रीय अल्पसंख्यक आयोग चेयरमैन सुनील सिंघी, फ़ेडरेशन चेयरमैन ललित भाई शाह, सेक्रेटरी जनरल अभय नाहर और फेडरेशन के आगामी अध्यक्ष अमीष दोषी ने सुभाष मेहता को बेस्ट सेकेट्री ऑफ रीजन, राजेन्द्र गोखरू को जैन भूषण अवार्ड, मोहन बोहरा, आरसी मेहता, अनिल नाहर, शकुंतला पोरवाल ओर हिमांशु मेहता को एक्सीलेंस अवार्ड, आरसी मेहता को इंटरनेशनल अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस, जेएसजी अनन्ता के राजकुमार बाबेल को ज्वेल ऑफ जेएसजीआईएफ, श्याम सिसोदिया को बेस्ट जॉन कॉर्डिनेटर, जेएसजी मेन अध्यक्ष के.एल. सिसोदिया को बेस्ट प्रेसिडेंट, जेएसजी भामाशाह के ललित हिंगड़ और जेएसजी अनन्ता के अरुण खमेसरा को बेस्ट सेक्रेट्री, जेएसजी भीलवाड़ा ग्रुप को जीएसजीएन्स समेत जेएसजी विजय ओर जेएसजी प्लेटिनम को बेस्ट ग्रुप्स अवार्ड से सम्मानित किया।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
