पुलिस पर हमला कर भागते फिरते मांडवा नदी से एक अभियुक्त व एक बाल अपचारी डिटेन

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
पुलिस पर हमला कर भागते फिरते मांडवा नदी से एक अभियुक्त व एक बाल अपचारी डिटेन
उदयपुर 13
कांतिलाल मांडोत
उदयपुर जिले के कोटड़ा तहसील के मंडवा थाना क्षेत्र के रनिया गेंग का चौथा साथी पुलिस ने पकड़ कर उदयपुर कोर्ट में पेश किया।कोटड़ा थाना क्षेत्र के मंडवा में पिछले दिनों बारी बारी तीन अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।आज तड़के चौथा अभियुक्त अर्जुनलाल पिता गलका बुमण्डिया को पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया।रनिया गेंग ने गत दिन पुलिस पर हमला कर जंगल मे फरार हो गए थे।पुलिसकर्मियों पर हमलाकर भागते फिरते अभियुक्यो को पुलिस ने पकड़ा।ये फरार आरोपी बताए जाते है।
मंडवा पुलिस थानाधिकारी रामसिंह चूंडावत ने बताया कि गत दिन पुलिस पर हमलाकर जंगल मे भागने वाले अभियुक्तों को जंगल मे तलाशी अभियान के तहत धरदबोचा।पुलिस ने गुजरात जा रहे पांचवे व्यक्ति को धरदबोचा।दोनों से पूछताछ की गई।कोटड़ा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के दौरान दोनों अभियुक्तों को उदयपुर कोर्ट में पेश किया गया।पुलिस ने बताया कि डीएसपी राजेश कसाना कोटड़ा के नेतृत्व में कार्यवाही की गई।कोटड़ा पुलिस की टीम ने तलाशी अभियान2 के तहत दोनों आरोपी को पकड़ा।उसके पूर्व पुलिस पर हमला कर भागते तीन अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया था।रनिया गेंग के शातिर बदमाश फरार है।जिसकी पुलिस को तलाश है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
