दीवास रन में 400 से ज्यादा महिलाओ ने लगाई 5 किमी दौड़, कोई ट्रेक सूट में तो कोई ट्रेडिशनल साड़ी ओर सर पर पगड़ी पहन कर हुई शामिल
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
दीवास रन में 400 से ज्यादा महिलाओ ने लगाई 5 किमी दौड़, कोई ट्रेक सूट में तो कोई ट्रेडिशनल साड़ी ओर सर पर पगड़ी पहन कर हुई शामिल
कांतिलाल मांडोत
उदयपुर 5
ना जितने की जिद ना किसी को हराने की सोच, ना उम्र की कोई बंदिश ना उत्साह की कोई कमी। उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ एक कि दुनियां ये जाने हम महिलाएं किसी से कम नही। जब जिंदगी की दौड़ में हर तरह के उतार चढ़ाव के बावजूद आत्मबल नही टूटा तो यह तो महज 5 किलोमीटर की दौड़ है। उत्साह, उमंग ओर आत्मविश्वास से लबरेज 400 से ज्यादा महिलाओं ने रविवार सुबह 6:30 बजे राजीव गांधी गार्डन से दिवास रन में जब दौड़ लगाई तो रानी रोड मानो एक अलग ही तरह की ऊर्जा से भर उठा। मेवाड़ी रनर्स की ओर से इस दौड़ का आयोजन अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के आयोजनों की कड़ी में किया गया।
दिवास रन की मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रभा गौतम, डीवाईएसपी चेतना भाटी के साथ दौड़ की फेस ऑफ रन राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी 70 साल की माया चावत, आयरन मैन जितेंद्र पटेल और ऋषभ जैन ने फ्लैग ऑफ करके दीवास रन का शुभारंभ किया।
दौड़ से पहले महिलाओ को फिट रहने का संदेश देते हुए और आत्मविश्वास से लबरेज करने के लिए ट्राईफॉर्म फिटनेस के जुम्बा कोच आयुष अरोड़ा ने जुम्बा करवाया तो महिलाओ का जोश दस गुना बढ़ गया।
राजीव गांधी गार्डन से शुरू हुई 5 किलोमीटर की यह दौड़ पुनः वही आकर सम्पन्न हुई। हर एक प्रतिभागी गुलाबी रंग के आकर्षक टी- शर्ट में तो वही 7 साल की छोटी बच्चियों से लेकर 70 साल की महिलाएं भी दौड़ का हिस्सा बनी। कोई ट्रेक सूट में थी तो कई महिलाएं ट्रेडीशनल साड़ी ओर सर पर पगड़ी धारण करके भी दौड़ में नजर आई। दौड़ को पूरी कर जब महिलाएं एक एक कर वापस लौटी तो ढोल नगाड़ों के साथ ही मेवाड़ी रनर्स की ओर से चयनित दीवास रन की एम्बेसेडर डॉ. मानसी अग्रवाल, डॉ. सोनल पामेचा, रेखा जैन, लता कर्णावट, साहिबा बर्मन, मिनी शर्मा, मोनालिसा खत्री, अनुराधा टाक, रश्मि मिश्रा, जया सोनावा ने सभी को चेयरअप किया।
दौड़ के समापन पर अम्बामाता थाने की एसआई रेणु खोईवाल,मेवाड़ी रनर्स महिला विंग टीम की सारिका जैन, हिमानी पटेल और पद्मनी श्रीमाली द्वारा सभी प्रतिभागियों को मैडल ओर प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space