उदयपुर की फिजाओं में गजल,कला ,साहित्य और संस्कृति का महाकुंभ मेले का आयोजन
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
उदयपुर की फिजाओं में गजल,कला, साहित्य और संस्कृति का महाकुंभ मेले का आयोजन
कांतिलाल मांडोत
उदयपुर 10
उदयपुर की फिज़ाओ में ग़ज़ल, शायरी, कला, साहित्य, कवि सम्मेलन जैसे कई रंगों की रुमानियत को घोलने के लिए आगामी 23 से 26 मार्च को साहित्य , कला और संस्कृति के महाकुंभ “मेला” का आयोजन होने जा रहा है। मौलिक ऑर्गनाइजेशन ओर मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के साझे में आयोजित इस 4 दिवसीय महोत्सव में राजस्थानी, उर्दू और हिंदी का संगम होगा जिसे रूह ( RUH ) नाम दिया गया है।
मौलिक ऑर्गनाइजेशन के संस्थापक शिवराज सोनवाल ने बताया 23 मार्च को प्रणवीर प्रताप नाट्य मंच से मेला का शुभारंभ होगा। 24 मार्च को राजस्थानी भाषा के दिन अर्जुनदेव चारण आई दान सिंह भाटी राजवीर सिंह चलकोई पुरुषोत्तम पल्लव जैसे प्रसिद्ध चेहरे कार्यक्रमों की शोभा बढ़ाएंगे। शाम को राजस्थानी सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्थानीय गायक कलाकर नारायण गंधर्व और मारिषा दीक्षित प्रस्तुति देंगे। 25 मार्च का दिन उर्दू भाषा को समर्पित रहेगा। मेला की उर्दू भाषा संयोजक डॉ सरवत खान ने बताया कि महेंद्र मोदी हदीस अंसारी अब्दुल जब्बार अश्विनी मित्तल के साथ उर्दू भाषा और शायरी के बीते दौर और आगामी स्वरूप पर चर्चा करेंगे। इस दिन गजल विथ केनवास थीम में जहां चित्रकार गजल की प्रस्तुतियों पर अपनी कल्पनाओं को कैनवास पर उतारेंगे। समापन दिवस 26 मार्च को हिंदी भाषा के सत्रों का आयोजन होगा। इस दिन गुलाबो सिताबो फेम संगीतकार अनुज गर्ग और गीतकार दिनेश पंत हिस्सा लेंगे। नाटककार भानु भारती राजस्थान साहित्य अकादमी अध्यक्ष दुलाराम सहारण, पत्रकार प्रताप राव साहित्य के मायनों पर चर्चा करेंगें।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space