जलवंत टाऊनशिप स्थित सालासर मन्दिर प्रांगण में दो दिवसीय हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया,आज भंडारा के बाद समापन

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
जलवंत टाऊनशिप स्थित सालासर मन्दिर प्रांगण में दो दिवसीय हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया,आज भंडारा के बाद समापन
कांतिलाल मांडोत
सूरत 6 अप्रेल
पूना बॉम्बे मार्केट रोड स्थित सालासर बालाजी मंदिर के प्रांगण में हनुमान जन्मोत्सव का आयोजन किया गया।पांच और छह अप्रेल दो दिवसीय हनुमान जन्मोत्सव के आयोजन में सैकड़ो भक्तों ने बालाजी के दर्शन लाभ लिया।सालासर बालाजी हनुमान सेवा समिति द्वारा हर वर्ष बालाजी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाता आ रहा है।समिति के संयोजक और सरंक्षक के मार्गदर्शन में जलवंत टाउनशिप में बालाजी के श्रृंगारित दरबार मनमोहक था।दूर दूर से लोगों का आवागमन और बालाजी के दर्शन की अभिलाषा हिलोरे मार रही थी।दिव्य दरबार की शुभ वेला और शुरुआत के पहले दिन भजन संध्या, सुंदरकांड पाठ और अखंड ज्योत दिव्य सजाया गया। शाम भजन संध्या में गौ संत निवाई आश्रम के प्रकाश दास महाराज की भजनों पर भक्तगण जूम उठे।सुरेली आवाज से श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए।जलवंत टाऊनशिप का पंडाल सजाया गया।
मुख्य दरवाजा को सजाया गया।श्रृंगारित दरबार के दर्शन करने दूर दूर से लोगो का तांता लगा।समिति के अनुसार आज 6 अप्रेल को निशान यात्रा निकाली गई।कष्ट भंजन हनुमानजी मन्दिर से पुरुष सफेद पोशाक और महिलाओं ने रंगीन साड़ियों की वेशभूषा में निशान यात्रा प्रातः जलवंत टाऊनशिप पहुंची।दो हजार से ज्यादा पुरुष और महिलाओ ने भाग लिया। पुणेरी ढोल के और गौ बैलगाड़ियों की झलक अनेरी थी।बालाजी के दरबार मे विशेष झाकिया सजाई और बैंड बाजा और वादक यंत्रों से पूना बॉम्बे मार्केट रोड ध्वनित हो उठा।मुख्य गेट पर तोरण नुमा रंग बिरंगे कपड़ो की झलक अलग ही बयां कर रही थी। विनोद राठी,दामोदर गोड, मंगल वैष्णव के विशेष प्रयास औरसमिति के कार्यकारीणी सदस्यों द्वारा कठिन मेहनत और हनुमान जन्मोत्सव के धार्मिक आयोजन को सफल बनाने में सफल प्रयास किया।6 अप्रेल को जलवंत टाउनशिप में भंडारा का आयोजन किया गया।हर वर्ष की भांति इस वर्ष बालाजी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया।समिति के कार्यकर्ता एवम भाविक भक्तों के सहयोग से सालासर बालाजी के इस पावन प्रसंग को सफल बनाया।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
